फोटो गैलरी

Hindi NewsGOPALGANJ: बैठक से गैरहाजिर रहने पर 12 प्रधान सहायकों से स्पष्टीकरण

GOPALGANJ: बैठक से गैरहाजिर रहने पर 12 प्रधान सहायकों से स्पष्टीकरण

कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आयोजित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायकों की मासिक बैठक से गैरहाजिर रहे 12 प्रधान सहायकों से शो कॉज किया गया है। उक्त बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर...

GOPALGANJ: बैठक से गैरहाजिर रहने पर 12 प्रधान सहायकों से स्पष्टीकरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आयोजित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायकों की मासिक बैठक से गैरहाजिर रहे 12 प्रधान सहायकों से शो कॉज किया गया है। उक्त बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहे जिला लोक शिकायत निवारण, डीआरडीए, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला सांख्यिकी, जिला शिक्षा, अवर निबंधन मीरगंज व महम्मदपुर, अनुमंडल राजस्व हथुआ, सीडीपीओ कटेया व हथुआ और सीओ फुलवरिया व सिधवलिया कार्यालय के प्रधान सहायकों से शो कॉज किया गया है। निर्धारित समय तक संतोषपद्र जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। वहीं जिला नजारत उप समहर्ता राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, एसी-डीसी विपत्र , कैशबुक संधारण और अन्य मामलों की समीक्षा हुई। प्रधान सहायकों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन का डीसी बिल दें। प्रखंड व पंचायत समिति के लंबित ऑडिट का अंकेक्षण जल्द कराने का भी निर्देश दिया गया। सीएम के सात निश्चय के कार्य प्रगति प्रतिवेदन भी देने को कहा गया। ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के भत्ता के भुगतान करने का भी निर्देश बैठक में दिया गया। वहीं पर्यटन व स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्धता की जानकारी देने को कहा गया । निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव 2016 के लिए प्राप्त राशि का डीसी बिल व मांग पत्र भी दें। मानवाधिकार व लोकायुक्त के मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। कार्यालय अधीक्षक विंदा राम ने बताया कि कैशबुक की छायाप्रति उपलब्ध नहीं करानेवाले प्रधान सहायकों से भी शो कॉज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें