कश्मीर के द्रास में तापमान शून्य से 14 डिग्री नीचे
जम्मू कश्मीर के द्रास और लद्दाख क्षेत्रों में तापमान शून्य से आठ तथा 14 डिग्री कम होने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों के सुधार के बावजूद लद्दाख क्षेत्र में फिर...

जम्मू कश्मीर के द्रास और लद्दाख क्षेत्रों में तापमान शून्य से आठ तथा 14 डिग्री कम होने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों के सुधार के बावजूद लद्दाख क्षेत्र में फिर जोरदार ठंड शुरू हो गई है और रविवार सुबह द्रास का तापमान शून्य से 13 डिग्री नीचे था। समीपवर्ती कारगिल क्षेत्र में रात का तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे रहा जबकि लेह का तापमान शून्य से आठ डिग्री कम रहा। पवित्र अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान गिरकर 1.4 डिग्री सैल्सियस रह गया। हालांकि श्रीनगर में रात का तापमान 3.8 डिग्री रहा। कश्मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम साफ है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राय में अगले 24 घंटों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है अथवा बर्फ गिर सकती है। अगले 24 घंटों में श्रीनगर के आसपास बादल छाए रहने अथवा रात में हल्की बारिश होने का अनुमान है।