फोटो गैलरी

Hindi Newsधौनी बोले, 'मेरे बारे में कोई नहीं सोचता, युवी को और मौका देने की कोशिश करेंगे'

धौनी बोले, 'मेरे बारे में कोई नहीं सोचता, युवी को और मौका देने की कोशिश करेंगे'

युवराज सिंह ने जबसे टीम इंडिया में वापसी की है तब से ही उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। युवी पांचवें, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल...

धौनी बोले, 'मेरे बारे में कोई नहीं सोचता, युवी को और मौका देने की कोशिश करेंगे'
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 Feb 2016 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

युवराज सिंह ने जबसे टीम इंडिया में वापसी की है तब से ही उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। युवी पांचवें, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है।

युवी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सबसे ज्यादा निशाने पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं। रांची में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धौनी के सामने फिर से यही सवाल आया तो उसका जवाब उन्होंने मजेदार ढंग में दिया।

धौनी ने कहा कि कोई उनके बारे में नहीं सोचता। धौनी ने कहा, 'थोड़ा मेरे बारे में भी सोच लीजिए... हम भी ऊपर नीचे होते हैं, हमारे बारे में कोई नहीं सोचता। युवी हमारे लिए नंबर पर पांच पर बैटिंग करेंगे। जब मैच स्टार्ट होता है और सेम लाइनअप हो तो वो नंबर पांच पर बैटिंग करेंगे। उसके ऊपर प्रमोट करना अभी थोड़ा मुश्किल हो रहा है। टॉप फोर में दोनों ओपनर (शिखर धवन और रोहित शर्मा), तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सुरेश रैना अगर आप इन चारों का टी-20 रिकॉर्ड देखें, इंडिया में और इंडिया के बाहर भी बहुत ही शानदार रहा है। युवराज सिंह वापस टीम में आए हैं और हम चाहेंगे कि उनको और बैटिंग हम दे सकें।'

धौनी ने आगे कहा, 'लेकिन उसी समय ऐसा होता है कि सीधा 17वें, 18वें ओवर में जाकर मारना उसके लिए मुश्किल होगा। वो एक प्रॉपर बल्लेबाज है। वो जल्दी बड़े शॉट खेल सकता है लेकिन जाते साथ बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है। मैं आने वाले मैचों में कोशिश करूंगा कि उसको बल्लेबाजी का ज्यादा समय मिले। लेकिन इन सब के साथ हम मैच जीतना चाहते हैं। तो देखते हैं आगे क्या करना होता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें