फोटो गैलरी

Hindi News this architectural flaw is unnecessarily fights

बिना वजह के झगड़े कराता है यह वास्तु दोष

 दक्षिण दिशा में वास्तुदोष होने पर घर में बिना वजह झगड़े, धन की हानि, स्त्री एवं पुत्र में दोष एवं भीतरी या बाहरी धोखा हो सकता है। घर में दक्षिण दिशा के वास्तु दोष कम करने के लिए ये...

बिना वजह के झगड़े कराता है यह वास्तु दोष
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Oct 2016 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

 दक्षिण दिशा में वास्तुदोष होने पर घर में बिना वजह झगड़े, धन की हानि, स्त्री एवं पुत्र में दोष एवं भीतरी या बाहरी धोखा हो सकता है। घर में दक्षिण दिशा के वास्तु दोष कम करने के लिए ये उपाय राहत दे सकते हैं। 
  • दक्षिण दिशा जनित वास्तु दोष दूर करने को दक्षिणावृत सूंड वाले गणपति की मूर्ति घर के अंदर एवं   बाहर रखें।
  • गृहस्वामी को भैरव की उपासना करनी चाहिए।
  • गृहस्वामी मंगलवार का दिन व्रत करें एवं हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
  • घर के द्वार पर शुभ मंगलकारी तोरण लगाना चाहिए।
  • अमावस्या के दिन चार बत्तियों वाला तेल का दीपक जलाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें