फोटो गैलरी

Hindi Newsमुलायम, शरद और लालू ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

मुलायम, शरद और लालू ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

महिला आरक्षण विधेयक पर जारी गतिरोध के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने...

मुलायम, शरद और लालू ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
एजेंसीTue, 09 Mar 2010 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला आरक्षण विधेयक पर जारी गतिरोध के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री से इस मसले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

इन तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मंगलवार सुबह मुलाकात की। ये तीनों नेता विधेयक के वर्तमान प्रारूप पर असहमति जताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

तीनों नेताओं ने प्रधामंत्री से इस पूरे मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लालू ने संवाददाताओं से कहा, ''हमने प्रधानमंत्री से मिलकर हमें आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमने उन्हें बताया कि हम महिला आरक्षण विधेयक का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि मुस्लिम, पिछड़ी जाति और दलित महिलाओं को भी इसमें आरक्षण मिले। आप इसमें फैसला कर सकते हैं कि किसे कितना प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।''

पूर्व रेल मंत्री ने कहा, ''यह इतिहास रचा जा रहा है। ऐसे में सभी दलों की बैठक बुलाई जानी चाहिए ताकि वहां इस पर चर्चा हो और हमारी बात भी सुनी जाए।''

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राज्यसभा में इस विधेयक के पेश होने पर इसका विरोध कर रहे दलों के सदस्यों ने हंगामा किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें