फोटो गैलरी

Hindi Newsऋण माफी योजना से 3.68 करोड़ किसानों को लाभ

ऋण माफी योजना से 3.68 करोड़ किसानों को लाभ

सरकार ने बताया कि कृषि ऋण माफी एवं ऋण राहत योजना 2008 के तहत पूरे देश में लगभग 3.68 करोड़ किसानों को लाभ मिला है और इसके तहत कुल 65,318.33 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। लोकसभा में राधा मोहन सिंह के...

ऋण माफी योजना से 3.68 करोड़ किसानों को लाभ
एजेंसीFri, 05 Mar 2010 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने बताया कि कृषि ऋण माफी एवं ऋण राहत योजना 2008 के तहत पूरे देश में लगभग 3.68 करोड़ किसानों को लाभ मिला है और इसके तहत कुल 65,318.33 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

लोकसभा में राधा मोहन सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने कहा कि कृषि राहत योजना 2008 पूरे देश में कार्यान्वित की गई है जिसके दायरे में लगभग 3.68 करोड़ किसान शामिल हैं। इस योजना के तहत कुल माफी एवं राहत राशि 65,318.33 करोड़ रुपये प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि योजना में अनुसूचित बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी ऋण दाता संस्थाओं द्वारा प्रदान की गई राहत और माफी में ऐसे सभी कृषि ऋण शामिल थे, जो एक अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2007 के बीच प्रदान किये गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें