फोटो गैलरी

Hindi News दुल्हन की जगह मातम ने दी दस्तक

दुल्हन की जगह मातम ने दी दस्तक

वह घर का चिराग था। जो बुझ गया.। 23 अप्रैल को बड़े भाई की शादी होनी थी। तैयारियां चल रही थीं। दुर्गापुर में अंतिम वर्ष इंजीनियरिंग का छात्र अनुज कुमार शर्मा भी भइया अभिषेक की शादी को लेकर पहले ही आने...

 दुल्हन की जगह मातम ने दी दस्तक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वह घर का चिराग था। जो बुझ गया.। 23 अप्रैल को बड़े भाई की शादी होनी थी। तैयारियां चल रही थीं। दुर्गापुर में अंतिम वर्ष इंजीनियरिंग का छात्र अनुज कुमार शर्मा भी भइया अभिषेक की शादी को लेकर पहले ही आने वाला था। उसे ही अभिषेक के लिए सूट व शेरवानी के कपड़े सेलेक्ट करने थे। पर होनी उसे ले गयी दामोदर नदी और अब अनुज बस यादों में है।ड्ढr ड्ढr खगौल के नेउरा कालोनी के क्वार्टर नम्बर 523 ए में मंगलवार की शाम गहरा सन्नाटा था। अनुज की मौत की खबर के साथ ही सिसकियां और क्रंदन इलाके को नम कर रहे थे। शव लाने पिता दोपहर को ही चले गए। अनुज की मौत की खबर ने पूर परिवार को झकझोर कर रख दिया। दोस्त एवं आसपास के लोग उसके घर के पास जमा हो गए। सबकी आंखें आंसुओं में डूबी। दोस्त अवाक कि अर ये क्या हुआ! मां जयमनि देवी तो बेसुध हो गईं। बुआ संध्या शर्मा का भी बुरा हाल है। आसपास के लोगों ने बताया कि अनुज कुमार शर्मा दुर्गापुर में इांीनियरिंग का अंतिम वर्ष का छात्र था। पिता विनय कुमार शर्मा पटना में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं जबकि बड़ा भाई अभिषेक बड़ौदा में रलवे में ड्राइवर है।ड्ढr ड्ढr अनुज की बुआ संध्या शर्मा ने आरोप लगाया कि अनुज की मौत कॉलेज के प्राचार्य की लापरवही का परिणाम है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में रहते हुए आखिर छात्र किसके आदेश से बोटिंग करने गए थे? इसकी जांच होनी चाहिए। सात छात्र बोटिंग को गए थे, जिनमें दो की मौत हो गई। बाकी बचे पांच छात्रों से इसकी गहन पूछताछ होनी चाहिए ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके। उन्होंने अनुज की मौत में साजिश होने की संभावना व्यक्त की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें