फोटो गैलरी

Hindi Newsतृणमूल कांग्रेस ने बढ़ी कीमतों को वापस लेने की अपील की

तृणमूल कांग्रेस ने बढ़ी कीमतों को वापस लेने की अपील की

भले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने से इंकार कर रहे हों, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम आदमी के हित में यह मांग की है। प्रधानमंत्री...

तृणमूल कांग्रेस ने बढ़ी कीमतों को वापस लेने की अपील की
एजेंसीTue, 02 Mar 2010 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने से इंकार कर रहे हों, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम आदमी के हित में यह मांग की है।

प्रधानमंत्री के बयान के बारे में पूछने पर तणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि हम लोगों के लिए काम करते हैं। अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो इससे आम आदमी को परेशानी होगी। इसलिए हमने अपील की है। यह लोकतांत्रिक तरीका है।

उन्होंने कहा कि हम संप्रग सरकार में हैं और हम इसमें बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम किसी झगड़े में नहीं पड़ना चाहते। लोकतंत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का अपना रुख होता है और हमारी पार्टी ने भी अपना विचार रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें