फोटो गैलरी

Hindi Newsपाक में चल रहे हैं 42 आतंकी शिविरः एंटनी

पाक में चल रहे हैं 42 आतंकी शिविरः एंटनी

भारत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं और उस देश द्वारा उन्हें खत्म करने का गंभीर प्रयास न करना हमारे लिए चिंता का मुख्य सबब है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि भारत...

पाक में चल रहे हैं 42 आतंकी शिविरः एंटनी
एजेंसीSun, 28 Feb 2010 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं और उस देश द्वारा उन्हें खत्म करने का गंभीर प्रयास न करना हमारे लिए चिंता का मुख्य सबब है।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि भारत ने हाल ही में हुई भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरूआत थी। एंटनी वायु सेना के हवाई शक्ति प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

एंटनी ने कहा पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं और उन्हें नष्ट करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहा। यह हमारे लिए चिंता का मुख्य कारण है। एंटनी से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान अपनी धरती का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं में न होने देने के वादे पर कायम है।

उन्होंने कहा कि हाल की भारत-पाक वार्ता को असफल नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि यह तो सिर्फ एक शुरूआत थी और इससे किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए थी। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की भारत के खिलाफ धमकी के बारे में एंटनी ने कहा कि मैं देश के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम सुरक्षित हैं। किसी भी धड़े की ओर से आ रही धमकी से हम चिंतित नहीं है। हमारे सैन्य बल किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरे साल 24 घंटे तैयार रहते हैं।

सईद ने एक टीवी चैनल से कहा था कि नई दिल्ली अगर वार्ता के लिए तैयार नहीं होती तो पाकिस्तान को हर कीमत पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। एंटनी ने स्पष्ट किया कि वायु सेना का यह हवाई प्रदर्शन पाकिस्तान को दिखाने के लिए नहीं था। काबुल में हाल ही में भारतीयों पर हुए हमले के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले को अफगानिस्तान के साथ शीर्षस्थ स्तर तक उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इसकी जांच कराएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें