फोटो गैलरी

Hindi Newsवार्ता के दौरान भारत ने कश्मीर पर ‘राष्ट्रीय रुख’ दोहराया

वार्ता के दौरान भारत ने कश्मीर पर ‘राष्ट्रीय रुख’ दोहराया

विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा है कि भारत व पाकिस्तान के बीच गुरुवार को हुई वार्ता में कश्मीर का मुद्दा भी उठा। भारत ने दोहराया कि कश्मीर मसले पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। राव ने पाकिस्तानी...

वार्ता के दौरान भारत ने कश्मीर पर ‘राष्ट्रीय रुख’ दोहराया
एजेंसीThu, 25 Feb 2010 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा है कि भारत व पाकिस्तान के बीच गुरुवार को हुई वार्ता में कश्मीर का मुद्दा भी उठा। भारत ने दोहराया कि कश्मीर मसले पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

राव ने पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘बातचीत के दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (पाकिस्तान) की ओर से यह मुद्दा उठाया जाना अपेक्षित था। मैं विस्तार में नहीं जाना चाहती। हमने अपना राष्ट्रीय रुख दोहराया है।’’

भारत कहता रहा है कि जम्मू एवं कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और दोबारा सीमा निर्धारण को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता है। वार्ता की शुरुआत से पहले पाकिस्तान ने जोर दिया था कि कश्मीर बातचीत का केंद्रीय मुद्दा होना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें