फोटो गैलरी

Hindi Newsअर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के स्पष्ट संकेत प्रणव

अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के स्पष्ट संकेत : प्रणव

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2009-10 आर्थिक सुदृढीकरण के स्पष्ट संकेतों के साथ समाप्त हो रहा है और अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर बढ़कर लगभग 8.5 प्रतिशत हो जाएगी। संसद...

अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के स्पष्ट संकेत : प्रणव
एजेंसीThu, 25 Feb 2010 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2009-10 आर्थिक सुदृढीकरण के स्पष्ट संकेतों के साथ समाप्त हो रहा है और अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर बढ़कर लगभग 8.5 प्रतिशत हो जाएगी।

संसद में आर्थिक समीक्षा तथा 13वें वित्त आयोग की रपट पेश करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह वित्त वर्ष 2009-10 आर्थिक मंदी से धुंधलाते परिदृश्य के बीच शुरू हुआ था लेकिन इसका समापन अर्थव्यवस्था के सुदृढीकरण के स्पष्ट संकेतों के बीच हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के स्पष्ट संकेतों के मद्देनजर सर्वे ने 2010-11 में जीडीपी वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है कि जिसमें 0.25 प्रतिशत का कमी बेसी हो सकती है।

वैश्विक आर्थिक मंदी के असर के चलते आर्थिक वृद्धि दर 2008-09 में घटकर 6.7 प्रतिशत रह गई जो पूर्व के तीन साल में नौ प्रतिशत से अधिक थी।

वित्त आयोग ने अपनी रपट में केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्से को 30.5 प्रतिशत से बढा़कर 32 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है। मुखर्जी ने कहा कि राज्यों को केंद्रीय करों से 1.5 प्रतिशत अधिक मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें