फोटो गैलरी

Hindi Newsलालू ने रेल बजट को पीछे ले जाने वाला कहा

लालू ने रेल बजट को पीछे ले जाने वाला कहा

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी द्वारा पेश रेल बजट को रेलवे को उल्टी दिशा में ले जाने वाला बजट करार दिया है। उनकी पार्टी के सांसदों का भी कहना है कि बजट दरअसल भारतीय रेल कंगाल...

लालू ने रेल बजट को पीछे ले जाने वाला कहा
एजेंसीWed, 24 Feb 2010 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी द्वारा पेश रेल बजट को रेलवे को उल्टी दिशा में ले जाने वाला बजट करार दिया है। उनकी पार्टी के सांसदों का भी कहना है कि बजट दरअसल भारतीय रेल कंगाल और पश्चिम बंगाल का मालामाल का मामला भर है।

यादव ने कहा कि बजट में रेल मंत्री ने जिस तरह से इतनी घोषणाएं कर डाली हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या ये घोषणाएं कार्य रूप भी ले सकेंगी या नहीं या सिर्फ घोषणाएं बन कर रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे के पास क्या इतने संसाधन हैं कि ये घोषनाएं पूरी की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घोषणाएं रेल विकास एवं विस्तार के बारे में सर्वेक्षण कराने की बाबत है।

यादव ने कहा कि वैसे उन्होंने रेल बजट पुरा पढा़ नहीं है, पूरा पढ़ने के बाद ही वह ठोस प्रतिक्रिया जाहिर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर योजनाएं वही पुरानी हैं, बस ममता बनर्जी ने उसे अपना यह बता दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें