फोटो गैलरी

Hindi Newsतेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने केंद्र पर दबाव बनाया

तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने केंद्र पर दबाव बनाया

तेलंगाना के मुद्दे पर क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों ने केंद्र और आलाकमान पर दबाव बनाने का निर्णय किया है। सांसदों ने पिछले साल नौ दिसंबर के बयान पर कार्रवाई करने की मांग की है जिसमें कहा गया था कि अलग...

तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने केंद्र पर दबाव बनाया
एजेंसीSun, 21 Feb 2010 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तेलंगाना के मुद्दे पर क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों ने केंद्र और आलाकमान पर दबाव बनाने का निर्णय किया है। सांसदों ने पिछले साल नौ दिसंबर के बयान पर कार्रवाई करने की मांग की है जिसमें कहा गया था कि अलग राज्य के गठन के लिए जल्दी ही कदम उठाये जायेंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की ये सांसद कोशिश करेंगे। इसके अलावा वह पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी संसद में मुलकात करने का प्रयास करेंगे। पार्टी सांसद वरिष्ठ नेताओं को वास्तविक स्थिति से भी अगवगत करायेंगे। संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है।

निजामाबाद के सांसद एम जी याक्षी ने कहा कि राज्य में स्थिति अशांत है। केंद्र और पार्टी आलाकमान को राज्य की हकीकत जानने की जरूरत है। यदैया का बलिदान यह प्रदर्शित करता है कि तेलंगाना राज्य का आंदोलन मरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने पार्टी और आलाकमान को तेलंगाना क्षेत्र की असली सचाई से अवगत नहीं कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें