फोटो गैलरी

Hindi Newsकोल इंडिया का आईपीओ अगस्त तक आने की उम्मीद

कोल इंडिया का आईपीओ अगस्त तक आने की उम्मीद

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है। सीआईएल के अध्यक्ष पार्थ एस भट्टाचार्य ने शुक्रवार को मुंबई में सेबी अधिकारियों से बैठक के बाद...

कोल इंडिया का आईपीओ अगस्त तक आने की उम्मीद
एजेंसीSat, 20 Feb 2010 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है।

सीआईएल के अध्यक्ष पार्थ एस भट्टाचार्य ने शुक्रवार को मुंबई में सेबी अधिकारियों से बैठक के बाद बताया, ''हमने शुक्रवार को आईपीओ जारी करने के संबंध में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से चर्चा की।''

उन्होंने कहा कि आईपीओ का मसौदा जून तक दाखिल कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को शेयर दिए जाने संबंधी मसले को भी बैठक में सुलझा लिया गया है। सेबी ने इसके पहले सहायक कंपनी के कर्मचारियों को शेयर दिए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की थी।

सीआईएल मुख्य कंपनी है और इसके ज्यादातर कर्मचारी और साथ ही आठ सहायक कंपनियों के कर्मचारी पेरोल पर हैं। ये सभी कोयला खनन से जुड़े हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें