फोटो गैलरी

Hindi Newsबजट में रक्षा खर्च में 1520 फीसदी बढ़ोतरी की आशा

बजट में रक्षा खर्च में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की आशा

आधुनिकीकरण अभियानों और वेतन पुनरीक्षण के संकल्प से खर्च में बढ़ोतरी कारण रक्षा मंत्रालय अगले वित्तीय वर्ष में अपने बजटीय आवंटन में 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहा है। रक्षा राज्यमंत्री एमएम...

बजट में रक्षा खर्च में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की आशा
एजेंसीFri, 19 Feb 2010 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आधुनिकीकरण अभियानों और वेतन पुनरीक्षण के संकल्प से खर्च में बढ़ोतरी कारण रक्षा मंत्रालय अगले वित्तीय वर्ष में अपने बजटीय आवंटन में 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहा है।

रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लमराजू ने कहा कि उन्हें पिछले वर्ष के एक लाख 41 हजार 703 करोड़ रुपये से अधिक बजटीय आवंटन का भरोसा है। उन्होंने कहा कि राजस्व व्यय, छठे वेतन आयोग के क्रियान्वयन में वृद्धि के कारण हम पक्के तौर पर बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा आधुनिकीकरण और नये खरीदों पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है।

राजू ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए मंत्रालय बजट में बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहा है जो 10 से 15 फीसदी या 15 से 20 फीसदी तक हो सकती है। यहां भारतीय रक्षा पर एसोचैम इंटरनेशनल कांफ्रेंस से इतर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, मुझे कम से कम 15 से 20 फीसदी वृद्धि की आशा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें