फोटो गैलरी

Hindi Newsसचिन के नए रिकार्ड, लक्ष्मण बने सात हजारी

सचिन के नए रिकार्ड, लक्ष्मण बने सात हजारी

सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को अपनी 106 रन की पारी के दौरान स्वदेश में छह हजार रन पूरे करने के साथ लगातार चार मैच में शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज...

सचिन के नए रिकार्ड, लक्ष्मण बने सात हजारी
एजेंसीMon, 15 Feb 2010 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को अपनी 106 रन की पारी के दौरान स्वदेश में छह हजार रन पूरे करने के साथ लगातार चार मैच में शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने जबकि कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे किए।

तेंदुलकर ने अपनी पारी में 80वां रन पूरा करते ही भारतीय सरजमीं पर 6000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज भी हैं। अब उन्होंने भारत में 74 मैच में 55.72 की औसत से 6018 रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने इसके बाद शतक पूरा करते ही लगातार चार मैच में सैकड़ा जड़ने का कारनामा पूरा किया। उनसे पहले भारत की तरफ से गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय रिकार्ड गंभीर के नाम पर हैं जिन्होंने लगातार पांच मैच में शतक जमाए हैं जबकि डान ब्रैडमैन के नाम पर लगातार छह मैच में शतक बनाने का विश्व रिकार्ड है।

चोटिल होने के कारण नागपुर टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले लक्ष्मण सातवां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 36वें बल्लेबाज बने। हैदराबाद के इस कलात्मक बल्लेबाज का यह 110वां मैच है और उनके नाम पर 45.76 की औसत से 7002 रन दर्ज हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशेष रूप से सफल रहने वाले लक्ष्मण ने इस मजबूत टीम के खिलाफ ही सर्वाधिक 2204 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज (1174) के खिलाफ भी 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

लक्ष्मण का स्वदेश में यह 50वां टेस्ट मैच है जिसमें उन्होंने 3043 रन बनाए हैं जबकि विदेश में 60 मैच में मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 3959 रन बनाए हैं। उनसे पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि तेंदुलकर (13447), द्रविड़ (11372), गावस्कर (10122) और सौरव गांगुली (7212) ने हासिल की।

वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी 165 रन की पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे किए। उनके नाम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच में 1162 रन दर्ज हैं। तेंदुलकर ने इस देश के खिलाफ सर्वाधिक 1415 रन बनाए हैं जबकि चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे द्रविड़ के नाम पर 1132 रन दर्ज हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भारत के खिलाफ केवल जैक्स कैलिस (1067) ने ही 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें