फोटो गैलरी

Hindi Newsविरोध के बावजूद ओलंपिक मशाल का सफर पूरा

विरोध के बावजूद ओलंपिक मशाल का सफर पूरा

कनाडा के शहर वेंकूवर में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के विरोध के बावजूद 2010 शीतकालीन ओलंपिक की मशाल समारोह स्थल तक पहुंच गई। मशाल रिले को रोकने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे, लेकिन...

विरोध के बावजूद ओलंपिक मशाल का सफर पूरा
एजेंसीSat, 13 Feb 2010 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा के शहर वेंकूवर में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के विरोध के बावजूद 2010 शीतकालीन ओलंपिक की मशाल समारोह स्थल तक पहुंच गई।

मशाल रिले को रोकने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। अधिकारियों ने मशाल रिले के मार्ग में बदलाव भी किया।

यह मशाल कुल 106 देशों और 45,000 किलोमीटर का सफर तय करके यहां पहुंची है। मशाल की आखिरी झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में ओलंपिक समर्थक भी वेंकूवर की सड़कों पर मौजूद थे।

हॉलीवुड अभिनेता और अमेरिका के कैलीफोनिर्या प्रांत के गवर्नर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने मशाल थामा और इसके बाद यह पूर्व ओलंपिक चैम्पियन सगास्टियन कोए के हाथों में गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें