फोटो गैलरी

Hindi News बाल ठाकरे का हालचाल जानने पहुंचे राज

बाल ठाकरे का हालचाल जानने पहुंचे राज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे शुक्रवार सुबह अपने बीमार चाचा एवं शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का हालचाल जानने लीलावती अस्पताल पहुंचे। 82 वर्षीय शिवसेना प्रमुख से मुलाकात के बाद...

 बाल ठाकरे का हालचाल जानने पहुंचे राज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे शुक्रवार सुबह अपने बीमार चाचा एवं शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का हालचाल जानने लीलावती अस्पताल पहुंचे। 82 वर्षीय शिवसेना प्रमुख से मुलाकात के बाद राज ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी तबीयत में सुधार है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि उनके फौरन बाद सेना और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के कई नेता, जानेमाने मुंबईवासी और पार्टी कार्यकर्ता ठाकरे का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। बाल ठाकरे को कफ की शिकायत के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी पदाधिकारी ने जानकारी दी थी कि उनकी सामान्य जांच हो रही है लेकिन उन्हें रात भर गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया। समझा जाता है कि ठाकरे फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित हैं। वे गुरुवार को अपने पुत्र उद्धव के साथ पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करने वाले थे। पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया और अपने पिता के पास ही रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें