फोटो गैलरी

Hindi Newsहृदयघात के खतरे को दोगुना कर सकता है माइग्रेन

हृदयघात के खतरे को दोगुना कर सकता है माइग्रेन

माइग्रेन से पीड़ित लोगों को हृदयघात का अधिक खतरा है। एक शोध में पता चला है कि स्वस्थ लोगों की तुलना में माइग्रेन पीड़ित को हृदयघात का दोगुना खतरा रहता है। यही नहीं, माइग्रेन हृदयघात के अलावा मधुमेह,...

हृदयघात के खतरे को दोगुना कर सकता है माइग्रेन
एजेंसीThu, 11 Feb 2010 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

माइग्रेन से पीड़ित लोगों को हृदयघात का अधिक खतरा है। एक शोध में पता चला है कि स्वस्थ लोगों की तुलना में माइग्रेन पीड़ित को हृदयघात का दोगुना खतरा रहता है।

यही नहीं, माइग्रेन हृदयघात के अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप और शरीर में केलोस्ट्रॉल की अधिक मात्रा के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है। अमेरिका में 2.9 करोड़ लोग माइग्रेन से पीडिम्त हैं।

न्यूयार्क स्थिति अल्बर्ट आइंस्टाइन कॉलेज ऑफ मेडिसीन के प्रोफेसर और इस शोध में शामिल रिचर्ड बी. लिप्टन ने बताया कि आमतौर पर हम मानते हैं कि माइग्रेन के कारण सिर्फ सिर में असहाय दर्द होता है और इससे शरीर को और कोई नुकसान नहीं होता लेकिन यह धारण गलत है।

माइग्रेन दो प्रकार का होता है। पहला-'माइग्रेन विदाउट आउरा' और दूसरा 'माइग्रेन विद आउरा'। दोनों प्रकार के माइग्रेनों में हृदयघात का खतरा समान होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें