फोटो गैलरी

Hindi News घोषणा व भाषण से विकास नहीं : लालू

घोषणा व भाषण से विकास नहीं : लालू

रेलमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि रलवे ने बिहार में 55 हाार करोड़ रुपए की विकास योजना लायी पर प्रदेश सरकार की कमजोरियों के कारण पूरी नहीं हो सकी। भारतीय रल लगातार उपलब्धि हासिल कर रही है, जो रल पूर्व...

 घोषणा व भाषण से विकास नहीं : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि रलवे ने बिहार में 55 हाार करोड़ रुपए की विकास योजना लायी पर प्रदेश सरकार की कमजोरियों के कारण पूरी नहीं हो सकी। भारतीय रल लगातार उपलब्धि हासिल कर रही है, जो रल पूर्व में घाटे में चलती थी आज पांच वर्षो में 0 हाार करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने वाला उपक्रम बन चुकी है। श्री यादव ने कहा कि सिर्फ घोषणा और भाषण से विकास नहीं होता। विकास के लिए प्रतिबद्धता जतानी होती है। रल मंत्री शुक्रवार को मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन रल एवं सड़क पुल के ऊपरी ढांचे के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे।ड्ढr ड्ढr दलालों के चंगुल से बच्चे मुक्तड्ढr सुपौल (ए.प्र.)। मजदूरी कराने के लिए मद्रास और पंजाब ले जाये जा रहे 16 बच्चों को दो दलालों के चंगुल से शुक्रवार की रात सुपौल रलवे स्टेशन से प्रयास संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा मुक्त कराया गया। कार्यकर्ताओं ने साथ चल रहे दो दलालों में से एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। मुक्त कराये गये सभी बाल मजदूरों की उम्र वर्ष से 18 वर्ष के बीच है। सुपौल जिला मुख्यालय में एक साथ 16 बाल मजदूरों को यात्रा के दौरान दलाल के चंगुल से छुड़ाने का यह पहला मामला है। मुक्त कराये गये सभी बाल मजदूरों को रात भर स्टेशन के प्रतीक्षालय में रखा गया। इस संबंध में प्रयास की सहयोगी संस्था सम्बल के परियोजना पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि उनके सहयोगियों की सक्रियता के कारण सभी बाल मजदूर मुक्त हो सके। उन्होंने बताया कि सभी को रात्रिकालीन ट्रेन 271 अप के विभिन्न बोगियों से उतारकर मुक्त कराया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें