फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड के मुख्यमंत्री हत्या के मामले में अदालत में पेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हत्या के मामले में अदालत में पेश

झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 1974 में हुए एक दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में बुधवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए। सुनवाई के दौरान वह लगभग आधे घण्टे के लिए कटघरे में खड़े हुए। इस मामले में...

झारखंड के मुख्यमंत्री हत्या के मामले में अदालत में पेश
एजेंसीWed, 03 Feb 2010 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 1974 में हुए एक दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में बुधवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए।

सुनवाई के दौरान वह लगभग आधे घण्टे के लिए कटघरे में खड़े हुए। इस मामले में सरकारी वकील रंजीत सिंह ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एन एन सिंह के सामने सोरेन से सवाल-जवाब किया।

हालांकि इस सुनवाई के बाद अदालत को स्थगित कर दिया गया और इस मामले में अगली सुनवाई आठ मार्च को तय की गई है।

गौरतलब है कि सोरेन के उपर 15 अप्रैल 1974 को गिरिडीह के प्रिटंड पुलिस थाने के अंतर्गत दो लोगों की हत्या का मामला है।

इस मामले में बहादुर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि सोरेन ने उस दल का नेतृत्व किया, जिसने खिरोदर सिंह और चुंदी सिंह की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अभियोग पत्र 1978 में दाखिल किया गया था। इसमें अन्य आठ लोगों को 1986 में बरी कर दिया गया, जबकि सोरेन का नाम अभी तक इसमें शामिल है।

इससे पहले की सुनवाई में अदालत को बताया गया था कि इस मामले के सात गवाहों का कोई अता पता नहीं है, जबकि सात अन्य गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें