फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं: चव्हाण

किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं: चव्हाण

उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ शिवसेना और मनसे के तीखे रवैए के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को बेंगलूरु में चेतावनी दी कि सरकार चुप नहीं बैठेगी और उन्हें कानून अपने हाथों में लेने...

किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं: चव्हाण
एजेंसीMon, 01 Feb 2010 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ शिवसेना और मनसे के तीखे रवैए के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को बेंगलूरु में चेतावनी दी कि सरकार चुप नहीं बैठेगी और उन्हें कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। हम अपनी कार्रवाई से यह प्रदर्शित करेंगे।

चव्हाण ने कहा कि अगर मनसे और शिवसेना कार्यकर्ता कानून अपने हाथों में लेते हैं तो हम उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

शिवसेना और मनसे के अभियान को अस्वीकार करते हुए चव्हाण ने कहा कि संविधान के अनुसार  कोई नागरिक भारत में कहीं भी रह सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें