फोटो गैलरी

Hindi News बांग्लादेश में साजिश

बांग्लादेश में साजिश

अभी चंद रो पहले ही हम बांग्लादेश को लेकर काफी खुश थे। उस समय जब हमार आस-पास हर जगह से बुरी खबरं आ रहीं थीं तब बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार का बन जाना सचमुच स्वागतयोग्य भी था। हालांकि हमें यह तब...

 बांग्लादेश में साजिश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अभी चंद रो पहले ही हम बांग्लादेश को लेकर काफी खुश थे। उस समय जब हमार आस-पास हर जगह से बुरी खबरं आ रहीं थीं तब बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार का बन जाना सचमुच स्वागतयोग्य भी था। हालांकि हमें यह तब भी पता था कि भले ही सरकार जनता के वोटों से चुनी गई हो, ये चुनाव सेना की मर्जी से ही हुए हैं और जनता की इस आवाज के सामने फौाी बूटों की आवाज ही शायद ज्यादा ऊंची बनी रहेगी। पर अब लगता है कि उस समय उम्मीद की जो लौ जगी थी, उसके आसपास कितने बड़े खतर खड़े हैं, इसका अंदाजा शायद कोई नहीं लगा पाया था। अभी परसों तक हम जिसे बांग्लादेश राइफल की वेतन और भत्तों के स्तर की मामूली बगावत भर समझ रहे थे, उस हादसे का ढक्कन खुलते ही वे सार तूफान एकाएक सामने आकर खड़े हो गए हैं जो भीतर ही भीतर खदबदा रहे थे। बीडीआर यानी बांग्लादेश राइफल और फौाी की रािंश तो इसका एक छोटा-सा पक्ष है। इस तूफान के तार तो उस 1से जुड़े हुए हैं जब दक्षिण एशिया के इस भूभाग ने पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त होकर आजाद हवा में सांस ली थी। उस सयम वहां मौजूद सुरक्षा बलों का एक धड़ा पाकिस्तान के साथ और स्थानीय आबादी पर अत्याचार में शामिल था। एक दूसरा धड़ा बांग्लादेश की मुक्ित की जंग लड़ रहा था। यह दोनों धड़े आज भी बांग्लादेश की सेना में हैं। परशानी तब शुरू हुई जब शेख हसीना ने सत्ता में आते ही यह घोषणा कर दी कि 1े युद्ध अपराधियों को सजा दी जाएगी। ऐसे लोगों की बड़ी तादाद अब रिटायर होकर बांग्लादेश के कट्टरपंथी राजनैतिक संगठनों में सक्रिय है और उसके आज भी पाकिस्तान व आईएसआई से संबंध हैं। भारत के लिए यह सब कई तरह से चिंता की बात है। इसलिए भी कि यह भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का एक हिस्सा भी है। इसका मूल स्वर 1ी बांग्लादेश की उस अवधारणा के खिलाफ है, जिसको जमीन पर उतारने में भारत ने भी एक भूमिका निभाई थी। चिंता की बात इसलिए भी है कि अब भारत के आस-पास के किसी भी देश में न तो भरोसेमंद लोकतंत्र है और न ही शांत समाज। सब तरफ नाकाम राष्ट्र और सत्तासुख को छटपटाती सेनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें