फोटो गैलरी

Hindi News 83 बैच के आईएएस अधिकारी प्रोन्नत

83 बैच के आईएएस अधिकारी प्रोन्नत

प्रदेश सरकार ने रविवार को 1बैच के आईएएस अफसरों की प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार सचिव से प्रमुख सचिव पद प्रोन्नति किए गए अफसरों में मुख्यमंत्री के सचिव अरुण सिन्हा, गन्ना आयुक्त...

 83 बैच के आईएएस अधिकारी प्रोन्नत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने रविवार को 1बैच के आईएएस अफसरों की प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार सचिव से प्रमुख सचिव पद प्रोन्नति किए गए अफसरों में मुख्यमंत्री के सचिव अरुण सिन्हा, गन्ना आयुक्त गंगादीन, सचिव वित्त राजीव कपूर, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चंचल कुमार तिवारी, सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा हर भजन सिंह, कमिश्नर बस्ती राजीव कुमार द्वितीय, सचिव नगर विकास राज प्रताप सिंह, सचिव नियोजन केएल मीणा शामिल हैं। इन सभी अफसरों को उनके वर्तमान पद पर ही प्रमुख सचिव स्तर की प्रोन्नति दे दी गई है। प्रोन्नति आदेश जारी होने के साथ ही कई विभागों में दो-दो प्रमुख सचिव हो गए हैं।ड्ढr 1बैच के अन्य अफसरों में राहुल भटनागर इस समय विदेश में हैं। वीरेश कुमार, सदाकांत, बीपी नीलरत्न, डा. बच्छितर सिंह केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ित पर तैनात हैं। इन सभी की प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नति को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई। इन अफसरों के यूपी लौटने पर उन्हें प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि हरिराज किशोर और संजीव शरण इन दो अफसरों की प्रोन्नति किन्हीं कारणों से रोक ली गई है। जबकि इसी बैच के एक अन्य अफसर अतुल बगई छुट्टी पर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई प्रोन्नति कमेटी की बैठक में इन प्रोन्नतियों को हरी झंडी दी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें