फोटो गैलरी

Hindi News नीतीश सरकार विफल : पासवान

नीतीश सरकार विफल : पासवान

ेन्द्र सरकार से पर्याप्त सहयोग मिलने के बावजूद विकास योजनाओं को कार्यरूप देने में नीतीश सरकार विफल रही है। रविवार को गढ़पुरा हाईस्कूल में आयोजित जनसभा में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने...

 नीतीश सरकार विफल : पासवान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्र सरकार से पर्याप्त सहयोग मिलने के बावजूद विकास योजनाओं को कार्यरूप देने में नीतीश सरकार विफल रही है। रविवार को गढ़पुरा हाईस्कूल में आयोजित जनसभा में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उपुर्यक्त बातें कहीं। वे सेल द्वारा बनने वाले स्व. रामकृष्ण मुखिया द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गेल समझौते के तहत बिहार के विभिन्न जिलों से होकर यू.पी. सीमा तक गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं हाजीपुर में राम विलास पासवान ने कहा है कि वैशाली जिले के प्रत्येक प्रखंड में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। वे रविवार को यहां स्टील आथरिटी आफ इंडिया द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम युसूफपुर का उद्घाटन करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। दुकानदारों ने पुलिस पर हमला बोलाड्ढr छपरामांझी (छ.सं.ए.सं.)। दुकानदार के बैट्री उधार में नहीं दिये जाने से नाराज मांझी थाने के महम्मदपुर पुलिस पिकेट के एक सिपाही ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने पिकेट पर धावा बोल दिया और सिपाही की खोज करने लगे। मामले को बिगड़ते देख सिपाही पिकेट में रखे दो राइफल लेकर भी फरार हो गया। मांझी पुलिस के अनुसार आरक्षी सुजीत कुमार लालजी प्रसाद की दुकान पर बैट्री मांगने गया था। थोड़ा विवाद हुआ और फिर वह भागकर पुलिस चौकी पहुंचा जबकि दुकानदारों का आरोप है कि आरक्षी मुफ्त में बैट्री मांग रहा था। नहीं देने पर उसने दुकानदार की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित दुकानदारों को देख उक्त आरक्षी फायरिंग करते हुए पिकेट में चला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें