फोटो गैलरी

Hindi Newsआतंकवादी हमलों के खिलाफ रहना होगा मुस्तैदः एंटनी

आतंकवादी हमलों के खिलाफ रहना होगा मुस्तैदः एंटनी

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शनिवार को आगाह किया कि आने वाले दिनों में देश में और आतंकवादी हमले हो सकते हैं। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों में भी तेजी आ सकती है।...

आतंकवादी हमलों के खिलाफ रहना होगा मुस्तैदः एंटनी
एजेंसीSat, 23 Jan 2010 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शनिवार को आगाह किया कि आने वाले दिनों में देश में और आतंकवादी हमले हो सकते हैं। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों में भी तेजी आ सकती है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारतीय सैन्य बल इन हमलों से निपटने को तैयार हैं।

एंटनी ने गैर सरकारी संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले दो महीनों में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आई है। यह सिलसिला जारी रहेगा, क्योंकि कश्मीर में स्थितियां सुधर रही हैं और वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को घुसपैठ के ऐसे प्रयासों और आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम आश्वस्त है कि हमारे सैनिक उनका मुकाबला करने के लिए हर प्रकार के कदम उठाने को तैयार हैं।’’ उल्लेखनीय है कि एंटनी ने इसी महीने कश्मीर का दौरा किया था और वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें