फोटो गैलरी

Hindi Newsकानूनी कार्रवाई के नोटिस ने बंद कराया रियालिटी शो

कानूनी कार्रवाई के नोटिस ने बंद कराया रियालिटी शो

अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने वाली स्वयंसेवी संस्था भारत जन विज्ञान जत्था ने दावा किया है कि उनकी ओर से कानूनी कार्रवाई करने से संबंधित नोटिस दिए जाने के बाद एनडीटीवी इमेजिन ने पुनर्जन्म...

कानूनी कार्रवाई के नोटिस ने बंद कराया रियालिटी शो
एजेंसीWed, 20 Jan 2010 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने वाली स्वयंसेवी संस्था भारत जन विज्ञान जत्था ने दावा किया है कि उनकी ओर से कानूनी कार्रवाई करने से संबंधित नोटिस दिए जाने के बाद एनडीटीवी इमेजिन ने पुनर्जन्म पर आधारित अपने रियालिटी शो 'राज पिछले जन्म का' का प्रसारण बंद कर दिया है।

विज्ञान जत्था की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जेबी पांडा ने बताया कि चैनल पर प्रसारित होने वाले इस रियालिटी शो का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होने पर जत्था ने इस कार्यक्रम के प्रसारण पर आपत्ति जताई थी।

उन्होंने बताया कि जत्था ने चैनल को अंधविश्वास फैलाने के लिए कानूनी कार्रवाई का नोटिस देने के साथ राजकोट जिला अदालत एवं गुजरात हाईकोर्ट में भी इस कार्यक्रम को लेकर आपत्ति सूचना की अर्जी दी थी। जिसके बाद चैनल ने कार्यक्रम का प्रसारण बंद कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें