फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीयों पर हमले नस्लवाद: पूर्व आस्ट्रेलियाई रक्षाबल प्रमुख

भारतीयों पर हमले नस्लवाद: पूर्व आस्ट्रेलियाई रक्षाबल प्रमुख

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रक्षाबल प्रमुख ने अपने देश से नस्लवाद से लड़ने का आहवान करते हुए कहा है कि भारतीयों पर हमले एक बड़ी समस्या हैं और जिस तरह की इनकी प्रकृति है, उससे इस निष्कर्ष पर पहुंचना आसान है...

भारतीयों पर हमले नस्लवाद: पूर्व आस्ट्रेलियाई रक्षाबल प्रमुख
एजेंसीWed, 20 Jan 2010 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रक्षाबल प्रमुख ने अपने देश से नस्लवाद से लड़ने का आहवान करते हुए कहा है कि भारतीयों पर हमले एक बड़ी समस्या हैं और जिस तरह की इनकी प्रकृति है, उससे इस निष्कर्ष पर पहुंचना आसान है कि ये नस्लवाद से प्रेरित हैं।

जनरल पीटर कास्ग्रोव ने द एज से कहा कि ऑस्ट्रेलिया दिवस पर उनके संबोधन के बाद से भारतीयों के खिलाफ इतनी घटनाएं हो चुकी हैं कि इन्हें महज संयोग नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि वहत्तर समाज और मुस्लिम समुदाय के बीच अलगाव जारी है।

ऑस्ट्रेलिया दिवस पर सनशाइन एंड शेड शीर्षक वाले उनके संबोधन में नस्लावाद के मुद्दे को लेकर खुलापन दिखा। भाषण में आव्रजकों के प्रति सहनशीलता और सकारात्मक मनोवृत्ति के ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का भी जिक्र किया गया।

कास्ग्रोव ने कहा कि भारतीयों के खिलाफ कभी कभार हिंसा होती रही है, लेकिन पिछले हफ्तों में हुई घटनाएं बड़ी समस्या बन गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें