फोटो गैलरी

Hindi News मेंबरशिप लो वरना नहीं मिलेगा काम

मेंबरशिप लो वरना नहीं मिलेगा काम

ाहां एक तरफ कंपनियों और व्यापारिक संगठनों से यूनियनों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है, बॉलीवुड की विभिन्न यूनियनें अब खुद को और मजबूती देने की कोशिश कर रही हैं। फिल्म और टीवी की कम से कम 23 यूनियनों...

 मेंबरशिप लो वरना नहीं मिलेगा काम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाहां एक तरफ कंपनियों और व्यापारिक संगठनों से यूनियनों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है, बॉलीवुड की विभिन्न यूनियनें अब खुद को और मजबूती देने की कोशिश कर रही हैं। फिल्म और टीवी की कम से कम 23 यूनियनों का संगठन फेडरशन ऑफ वेस्टर्न सिने वर्कर्स (फ्वाइस) ने फिल्म वालों को कहा है कि जिस स्टार के पास लेबर यूनियन कार्ड नहीं है, उसका बहिष्कार किया जाए और उसे कोई प्रोडय़ूसर-डायरक्टर किसी फिल्म में न ले। फ्वाइस की इस धमकी का तत्काल असर होना शुरु हो गया है। बॉलीवुड के दो स्टार करीना कपूर और शाहिद कपूर ने न केवल सिनाटा (सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स असोसिएशन) की सदस्यता ले ली है बल्कि सदस्यता फार्म भरने खुद इसके दफ्तर तक आए। शर्त यह भी है। स्टार, चाहे वह कितना भी बड़ा हो, उसे किसी यूनियन की सदस्यता लेने के लिए खुद ही यूनियन के दफ्तर आना पड़ेगा। फ्वाइस के धर्मेश तिवारी कहते हैं, ‘ जब शाहरुख खान जसे बड़े स्टारों ने अपनी मेंबरशिप हमार यहां आकर भरी हैं तो दूसर स्टारों को क्यों परशानी होनी चाहिए। अगर इंडस्ट्री की भलाई के लिए एक नियम बनाया गया है तो सबको इसका पालन करना चाहिए। चाहे वह छोटा एक्टर हो या बड़ा। हॉलीवुड में भी यही नियम है।’ वे सच कह रहे हैं। हॉलीवुड में किसी कलाकार तकनीशियन को वहां की फिल्मों में तब तक काम नहीं मिल सकता जब तक वह वहां की किसी यूनियन का मेंबर न हो। लेकिन बॉलीवुड की तरह, वहां मेंबरशिप पाना उतना आसान नहीं है। विभिन्न यूनियनें सदस्यता देने से पहले उनकी क्षमता तौलती हैं। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार , गायक वगैरह इस तरह की मेंबरशिप लेने से बचते रहे हैं। लता मंगेशकर, आशा भोंसले जसी बड़ी गायिकाओं ने कभी भी सिने सिंगर्स एसोसिएशन की सदस्यता नहीं ली। इस एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि बडे कलाकार यूनियन की सदस्यता लिए बिना भी काम करते रहे हैं और उन्हें काम मिलता रहा है। लेकिन छोटे कलाकारों को बिना यूनियन मेंबरशिप के काम मिलना असंभव है। सिने सिंगर्स एसोसिएशन की लाइफ मेंबरशिप फीस 22,500 रुपये है। सामान्य मेंबरशिप के लिए एकमुश्त 5000 रुपये और सालाना 500 रुपये देना पड़ता है। सिनाटा (सिने एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन) लाइफटाइम मेंबरशिप 10,000 रुपये है जबकि साधारण मेंबरशिप के लिए 5000 रुपये देने पड़ते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें