फोटो गैलरी

Hindi Newsबसु की हालत बेहद गंभीर, कई अंग नाकाम

बसु की हालत बेहद गंभीर, कई अंग नाकाम

वरिष्ठ माकपा नेता ज्योति बसु की हालत बेहद गंभीर है। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। सॉल्ट लेक स्थित एएमआरआई...

बसु की हालत बेहद गंभीर, कई अंग नाकाम
एजेंसीSun, 17 Jan 2010 10:36 AM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ माकपा नेता ज्योति बसु की हालत बेहद गंभीर है। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

सॉल्ट लेक स्थित एएमआरआई अस्पताल के अधीक्षक देबाशीष शर्मा ने कहा वह पूरी तरह वेंटिलेशन पर हैं। उन्हें पूरी तरह जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

बसु के फेंफड़े, गुर्दा और हेमो डायनामिक प्रणाली के काम करना बंद कर देने से हृदय और यकृत पर असर पड़ा है। उनका रक्तचाप कुछ हद तक अब नियंत्रण में है। चिकित्सा बोर्ड की बैठक हो रही है, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि बसु को फिर डायलिसिस दिया जाए या नहीं।

बसु का रक्तचाप अचानक बहुत कम हो जाने के बाद शुक्रवार रात उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल बुला लिया गया था। दवा देने के बाद उनका रक्तचाप कुछ हद तक स्थिर हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें