फोटो गैलरी

Hindi News 10.04 करोड़ से 13 अरब रुपये पहुंचा चुनाव खर्च

10.04 करोड़ से 13 अरब रुपये पहुंचा चुनाव खर्च

देश में वर्ष 1में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कुल 10.04 करोड़ रुपये का खर्च आया था लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में यह खर्च बढ़कर 13 अरब रुपये हो गया। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से वर्ष 200े...

 10.04 करोड़ से 13 अरब रुपये पहुंचा चुनाव खर्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में वर्ष 1में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कुल 10.04 करोड़ रुपये का खर्च आया था लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में यह खर्च बढ़कर 13 अरब रुपये हो गया। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से वर्ष 200े चुनावों के लिए जारी एक पुस्तिका में कहा गया है, ‘‘वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनावों में 13 अरब रुपये का खर्च आया था और इस बार इसमें इजाफे का अनुमान है।’’ पुस्तिका के अनुसार वर्ष 1े चुनाव पर 7.32 करोड़ का खर्च आया था लेकिन वर्ष 10 के चुनाव में यह बढ़कर 54.77 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद चुनाव खर्च में बेतहासा बढ़ोतरी होती रही। वर्ष 1े लोकसभा चुनावों में कुल खर्च 666.22 करोड़ रुपये का था और फिर 1े चुनाव में यह खर्च बढ़कर 880 करोड़ रुपये हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें