फोटो गैलरी

Hindi Newsइमारतों का मानक स्तरीय न होना तबाही का कारण

इमारतों का मानक स्तरीय न होना तबाही का कारण

अमेरिकी इंजीनियरों ने हैती में तबाही का कारण इमारतों के मानकों का स्तरीय न होना बताया है। भूंकप के शक्तिशाली झटके के कारण हैती में कई इमारतें धराशायी हो गईं और मलबे में हजारों लोग फंस गए...

इमारतों का मानक स्तरीय न होना तबाही का कारण
एजेंसीThu, 14 Jan 2010 11:21 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी इंजीनियरों ने हैती में तबाही का कारण इमारतों के मानकों का स्तरीय न होना बताया है। भूंकप के शक्तिशाली झटके के कारण हैती में कई इमारतें धराशायी हो गईं और मलबे में हजारों लोग फंस गए हैं।

अर्थक्वेक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के संचालक मंडल के अध्यक्ष फरजाद नईम ने बताया कि इमारतों के निर्माण में खामियां थीं। उनके मानक स्तरीय नहीं थे।

उन्होंने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण तथा इंजीनियरिंग आधारित जानकारी के अभाव का सवाल ही नहीं उठता। फिर भी ऐसा हुआ और नतीजा तबाही के रूप में सामने है।

नईम ने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कई इमारतों के निर्माण में जो सामग्री इस्तेमाल की गई, उसे भूकंप की दृष्टि से बेहतर नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा, ध्वस्त हुई कई इमारतें बरसों पुरानी थीं। इन्हीं कारणों से जानमाल का गंभीर नुकसान हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें