फोटो गैलरी

Hindi News इस माह नौ एमटी उत्पादन करगा सीसीएल

इस माह नौ एमटी उत्पादन करगा सीसीएल

सीसीएल मार्च में करीब नौ मिलियन टन उत्पादन करगा। तीन मार्च को दरभंगा हाउस में सीजीएम-ाीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक सीएमडी आरके साहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी क्षेत्रों को लक्ष्य दे दिया गया।...

 इस माह नौ एमटी उत्पादन करगा सीसीएल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल मार्च में करीब नौ मिलियन टन उत्पादन करगा। तीन मार्च को दरभंगा हाउस में सीजीएम-ाीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक सीएमडी आरके साहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी क्षेत्रों को लक्ष्य दे दिया गया। उन्होंने बताया कि फरवरी 0तक कंपनी ने 35.70 एमटी उत्पादन किया है। प्रेषण में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। फरवरी 0तक 3एमटी कोयला भेजा गया। पिछले साल इस समय तक 37.72 एमटी भेजा गया था। उत्पादकता में भी पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है।ड्ढr डीएफ डॉ एके सरकार ने कहा कि कंपनी की माली हालत मजबूत रखने के लिए उत्पादन में वृद्धि जरूरी है। डीपी टीके चांद ने अक्षर ज्योति और हम आपके साथ योजनाओं के बार में बताया। डीटीओ टीके नाग ने गुणवत्तायुक्त कोयले की आपूर्ति के संबंध में चर्चा की।ड्ढr चार दिन इ ऑक्शनड्ढr सीसीएल मार्च में चार दिन नौ मार्च, 13 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को स्पॉट इ ऑक्शन करगा। इसमें कोयला एवं वाशरी उत्पादों की बिक्री बोली लगा कर होगी।ड्ढr पे एंड पक्र्स कमेटी की बैठक आजड्ढr रांची। दिल्ली में पे एंड पक्र्स कमेटी की बैठक चार मार्च को होगी। सीसीएल शाखा के संयुक्त महासचिव एके सिंह ने बताया कि सभी सदस्य रवाना हो चुके हैं। प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के डीपी आर मोहनदास, सीएमडी एस चक्रर्ती, डीसी गर्ग, यूएस उपाध्याय और सीसीएल डीएफ डॉ एके सरकार मौजूद रहेंगे।ड्ढr संगठन की ओर से सुखदेव नारायण, केपी सिंह, वीपी सिंह, दामोदर बनर्जी एवं कामेश्वर पांडेय भी रहेंगे।ड्ढr रामानंदन सदस्य बनेड्ढr सीटू ने एनसीओइए के अध्यक्ष डीडी रामानंदन को सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड का सदस्य नामित किया है। ट्रस्टी बोर्ड में अब तक सीटू की कोई भागीदारी नहीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें