फोटो गैलरी

Hindi Newsऔद्योगिक वृद्धि दर नवंबर में 11.7 फीसदी

औद्योगिक वृद्धि दर नवंबर में 11.7 फीसदी

प्रोत्साहन पैकेज के कारण विनिर्मित उत्पादों विशेष तौर पर उपभोक्ता उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण औद्योगिक वृद्धि दर नवंबर 2009 में बढ़कर 11.7 फीसदी हो गई। नवंबर 2008 में औद्योगिक वृद्धि दर सिर्फ 2.5...

औद्योगिक वृद्धि दर नवंबर में 11.7 फीसदी
एजेंसीTue, 12 Jan 2010 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रोत्साहन पैकेज के कारण विनिर्मित उत्पादों विशेष तौर पर उपभोक्ता उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण औद्योगिक वृद्धि दर नवंबर 2009 में बढ़कर 11.7 फीसदी हो गई। नवंबर 2008 में औद्योगिक वृद्धि दर सिर्फ 2.5 फीसदी थी।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 80 फीसदी हिस्सा रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर 2009 में 12.7 फीसद रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.7 फीसदी थी। इस खंड में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में 37.3 फीसद की बढ़ोतरी हुई जबकि एक साल पहले यह सिर्फ 0.3 फीसद थी।

वित्त वर्ष 2009-10 की पहली तिमाही में औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी रही और दूसरी तिमाही में यह 9.2 फीसद थी। नवंबर में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के साथ तीसरी तिमाही के पहले दो महीनों में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 10 फीसदी से ज्यादा रही। अक्टूबर में इसकी वृद्धि दर 10.3 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन में लगातार वृद्धि से यह पता चलता है कि सुधार मजबूती से हो रहा है और इससे सरकारी प्रोत्साहन वापस लिये जाने को लेकर जारी बहस को और मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें