फोटो गैलरी

Hindi Newsमुंबई हमले के संदिग्ध हेडली की सुनवाई स्थगित

मुंबई हमले के संदिग्ध हेडली की सुनवाई स्थगित

मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए ठिकानों की पहचान करने के आरोपी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के मामले को बिना मुकदमे के ही निपटाने की याचिका 'स्टेट्स हियरिंग' पर सुनवाई...

मुंबई हमले के संदिग्ध हेडली की सुनवाई स्थगित
एजेंसीTue, 12 Jan 2010 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए ठिकानों की पहचान करने के आरोपी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के मामले को बिना मुकदमे के ही निपटाने की याचिका 'स्टेट्स हियरिंग' पर सुनवाई शिकागो के एक न्यायालय ने 23 फरवरी तक स्थगित कर दी।

अमेरिकी अभियोजन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि इलिनॉय जिला अदालत के न्यायाधीश हैरी लिनेनवेबर के सामने मंगलवार को तय सुनवाई अब 23 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है।

उसने कहा, ''दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई स्थगित की गई।'' पिछले वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार किए जाने के बाद हेडली को पहली बार नौ दिसम्बर को अदालत के सामने पेश किया गया।

हेडली के वकील जॉन थेइस के अनुसार स्टेट्स हियरिंग न्यायालय की नियमित प्रक्रिया है। इसके माध्यम से न्यायालय बचाव और अभियोजन पक्ष से मामले में हुई प्रगति की जानकारी लेता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें