फोटो गैलरी

Hindi News न उम्र की सीमा न अटेम्प्ट का बंधन..सीपीएमटी चालू

न उम्र की सीमा न अटेम्प्ट का बंधन..सीपीएमटी चालू

चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ. वीके सिंह को ठीक से याद है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंेने जिस छात्र को एसपी हॉस्टल से बाहर कराया था उसकी उम्र 48 वर्ष थी। 28 साल की उम्र में एमबीबीएस में...

 न उम्र की सीमा न अटेम्प्ट का बंधन..सीपीएमटी चालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ. वीके सिंह को ठीक से याद है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंेने जिस छात्र को एसपी हॉस्टल से बाहर कराया था उसकी उम्र 48 वर्ष थी। 28 साल की उम्र में एमबीबीएस में प्रवेश लेने के बाद यह छात्र 20 वर्ष तक संस्थान में रहा लेकिन एमबीबीएस पास नहीं कर पाया। जब बाप एमबीबीएस की परीक्षा दे रहा था तो बेटा भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठा था। ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि सीपीएमटी परीक्षा में अधिकतम आयु का कोई प्रावधान नहीं है।ड्ढr सीपीएमटी में बैठने के लिए न्यूनतम आयु (17 वर्ष) तो तय है लेकिन अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। इंटर करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी जितनी उम्र तक चाहे सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा में बैठ सकता है। एमबीबीएस या बीडीएस में दाखिले की भी कोई उम्र सीमा नहीं है। चिविवि और मेडिकल कॉलेजों में 10 से 15 प्रतिशत छात्रों की आयु 25 वर्ष या उससे अधिक है। चिविवि प्रॉक्टर डॉ. जेवी सिंह का कहना है कि एमबीबीएस में प्रवेश की औसत आयु 22 वर्ष के आसपास है। केवल 10 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं जो 20 वर्ष से कम उम्र में प्रवेश पाते हैं। चिविवि की कुलपति डॉ. सरो चूड़ामणि गोपाल कहती हैं कि सीपीएमटी में उम्र सीमा होनी चाहिए।ड्ढr ड्ढr हर बैच में हैं ‘चाचा जी’ड्ढr लखनऊ। चिविवि में 30 की उम्र के बाद एमबीबीएस करने वालों को ‘चाचा जी’ का कोड दिया गया है। शायद ही ऐसा कोई बैच हो जिसमें चाचा जी न रहे हों। 1बैच के एक डॉक्टर के अनुसार उनके बैच में एक छात्र ने 37 वर्ष की उम्र में दाखिला लिया था। चयन के पहले वह अभ्यर्थी पीएसी में सिपाही था। 10 से अधिक बार सीपीएमटी परीक्षा देने के बाद उसका चयन हुआ। 1बैच के एक चिकित्सक का कहना है कि दो लड़के 30 से अधिक उम्र के थे। जब उन लोगों ने डिग्री ली तो इन दोनों ने तीन सेमेस्टर ही पास किए थे। 1बैच में एक महिला डॉक्टर ने 36 वर्ष की उम्र में प्रवेश लिया। आज वह लखनऊ में ही प्राइवेट प्रैक्िटस कर रही हैं। साथी उन्हें चाची बुलाया करते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें