फोटो गैलरी

Hindi Newsएक्शन और ड्रामा से लबरेज नए शोज

एक्शन और ड्रामा से लबरेज नए शोज

क्योंकि उनके मनपसंद चैनल्स पर अलग-अलग वैरायटी वाले करीब 35 नए शोज जल्द ही शुरु होने वाले हैं। इनमें से कुछ शोज तो शुरू भी हो चुके हैं। जीटीवी के आकाश चावला के अनुसार पिछले साल की पहली छमाही के बाद...

एक्शन और ड्रामा से लबरेज नए शोज
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 08 Jan 2010 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

क्योंकि उनके मनपसंद चैनल्स पर अलग-अलग वैरायटी वाले करीब 35 नए शोज जल्द ही शुरु होने वाले हैं। इनमें से कुछ शोज तो शुरू भी हो चुके हैं।

जीटीवी के आकाश चावला के अनुसार पिछले साल की पहली छमाही के बाद उनके चैनल की रेटिंग लगातार बढ़ रही थी। 10 वर्षाें में पहली बार यह चैनल नंबर1 पोजिशन पर आया।  कलर्स और स्टार प्लस को उन्होंने काफी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बताया, ‘पिछले साल के अंतिम छह महीनों में जब हमारे शोज जैसे अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, झांसी की रानी और आपकी अंतरा को लोगों ने बहुत पसंद किया तो हमने इस साल के लिए नए शोज की योजना पहले ही बना ली थी। आने वाले दिनों में हम कुछ और नए शोज ला रहे हैं।’

इस प्रतिस्पर्धा के कारण ही  कलर्स ‘साङी दोपहर’ लांच करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कलर्स दो फिक्शन शोज भी ला रहा है। कलर्स कुल आठ नए शोज ला रहा है। जी पांच, एन डी टी वी पांच, स्टार प्लस तीन, सोनी 12, सब टीवी तीन और स्टार प्लस फिलहाल दो नए शोज लेकर आ रहा है। सोनी पर ‘बेताब दिल की तमन्ना है’, स्टार प्लस पर ‘बेबो’ और ‘तेरे मेरे सपने’, ‘कलर्स’ पर ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग’ इन नए शोज के आने से कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर सकते हैं।

पर क्या दर्शक इतने नए शोज के लिए तैयार हैं? इस बारे में सोनी के दानिश खान कहते हैं, ‘जब हमने पिछले साल मई में कुछ शोज को फिर से लॉन्च किया, तब कई चैनल्स ने नए शोज लॉन्च किए थे। तब हमारी रेटिंग 7.5 जीआरपी थी। 6 महीने बाद जब हमने नए शोज लॉन्च किए तो हमारी रेटिंग 15.0 पहुंच गयी। अब हमारे शोज बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। सिर्फ हमारे चैनल पर नहीं, बल्कि हर चैनल पर दर्शक नए शोज देखना
चाहते हैं।’

इस बारे में कलर्स की अश्विनी यर्दी कहती हैं, कलर्स हिंदी का सबसे लोकप्रिय चैनल है। इसे दर्शकों की जरूरत का एहसास है। अब यह चैनल रियलिटी शोज को इंटरनेशनल फॉरमेट में लाने की योजना बना रहा है। लोगों को कुछ शोज पसंद आएंगे, कुछ नहीं। इससे पता चलेगा कि दर्शक चाहते क्या  हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें