फोटो गैलरी

Hindi Newsविमान हमले की साजिश के मामले में आरोप तय

विमान हमले की साजिश के मामले में आरोप तय

अमेरिका की एक अदालत ने विगत 25 दिसम्बर को एक अमेरिकी विमान को उड़ाने का विफल प्रयास करने वाले नाइजीरियाई युवक उमर फारूक अब्दुल मुतल्लब के खिलाफ छह आरोप तय किए। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक 23 वर्षीय...

विमान हमले की साजिश के मामले में आरोप तय
एजेंसीThu, 07 Jan 2010 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की एक अदालत ने विगत 25 दिसम्बर को एक अमेरिकी विमान को उड़ाने का विफल प्रयास करने वाले नाइजीरियाई युवक उमर फारूक अब्दुल मुतल्लब के खिलाफ छह आरोप तय किए। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक 23 वर्षीय अब्दुल मुतल्लब पर जनसंहारक हथियार के इस्तेमाल का प्रयास करने सहित कई संगीन आरोप तय किए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी स्वीकार किया था कि इस मामले में खुफिया चूक हुई थी।

इस मामले की पहली सुनवाई आगामी शुक्रवार से मिशिगन की जिला अदालत में हो सकती है। अगर अब्दुल मुतल्लब को दोषी करार दिया जाता है तो उस उम्रकैद की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि विगत 25 दिसम्बर को एम्सटरडा से डेट्रायट आते समय नाइजीरियाई युवक अब्दुल मुतल्लब ने डेल्टा एयरलाइंस के विमान को उड़ाने का विफल प्रयास किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें