फोटो गैलरी

Hindi News स्टोर कार्यालय के लेखा-चाोखा में गड़बड़ी

स्टोर कार्यालय के लेखा-चाोखा में गड़बड़ी

मेयर द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्टोर कार्यालय में घोर अनिमियता पाया गया। कोई भी पंची रािस्टर दुरूस्त नहीं था, कोई भी पंजी ठीक ढंग से नहीं लिखे गये थे। सभी के जोड़ में भी गलती थी। कचड़ा उठाने वाले...

 स्टोर कार्यालय के लेखा-चाोखा में गड़बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेयर द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्टोर कार्यालय में घोर अनिमियता पाया गया। कोई भी पंची रािस्टर दुरूस्त नहीं था, कोई भी पंजी ठीक ढंग से नहीं लिखे गये थे। सभी के जोड़ में भी गलती थी। कचड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर, रिक्शा आदि खराब पड़े थे। निरीक्षण के क्रम में 30 मजदूर अनुपस्थित पाये गये। मेयर ने कचड़ा उठाने में वाले टैक्टर में कितना तेल लगता है और वह प्रतिदिन कितना ट्रीप कचड़ा उठाता है। हर रो कचड़ा उठाने के लिए कितने ट्रक्टर निकलते हैं, इसके तेल में खर्च कितने होते हैं। मेयर ने स्टोर इंचार्ज एसके ठाकुर से इन बातों की जानकारी लेनी चाही। लेकिन इंचार्ज ने साफ कहा दिया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इस पर मेयर ने काफी नारागी जताते हुए स्टोर इंचार्ज एसके ठाकुर की जमकर क्लास ले ली। उन्होंने सीइओ को वहां की पंजी रािस्टर आदि की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले मजदूरों का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है।ड्ढr अतिक्रम हटाया जायेगाड्ढr डोरंडा उर्स मैदान से अतिक्रमण हटाया जायेगा। 10 मार्च तक अवैध कब्जा वाले खुद ही अपनी दुकान आदि हटा दें, अन्यथा जिला प्रशासन के सहयोग से उसे हटा दिया जायेगा। उक्त बातें हारत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट की संरक्षक सह मेयर रमा खलखो ने कही। वे बुधवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। उन्होंने उर्स के मौके पर शराब पीने और बेचने वालों और जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सरफराज अहमद, मो जनुल, रउफ गद्दी, एजाज अहमद, मो फारूक आदि अन्य लोग उपस्थित थे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें