फोटो गैलरी

Hindi News एनडीए बंटा : लालू

एनडीए बंटा : लालू

रेल मंत्री व स्थानीय सांसद लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए बंटा हुआ हैं। इसके घटक दल एनडीए छोड़कर भाग रहे हैं। केवल भाजपा और जदयू ही बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत यूपीए में एकजुटता बनी हुई है।...

 एनडीए बंटा : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री व स्थानीय सांसद लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए बंटा हुआ हैं। इसके घटक दल एनडीए छोड़कर भाग रहे हैं। केवल भाजपा और जदयू ही बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत यूपीए में एकजुटता बनी हुई है। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में पार्टी की पोल खोल हल्ला बोल महापदयात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित प्रमंडलीय महासम्मेलन में राजद सुप्रीमो ने भाजपा और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश संघ की गोद में बैठ गये हैं। वे सांप्रदायिक ताकतों के हाथों का खिलौना हो गये हैं।ड्ढr ड्ढr जब मंदिर चुनाव में मुद्दा ही नहीं है तो फिर नीतीश आडवाणी जी को प्रधानमंत्री बनाने की बातें क्यूं करते हैं। ऐसे लोग जनता को गुमराह कर पावर में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। इसीलिए आप तय करं कि लोकतंत्र को गांधी के मार्ग पर ले जाना है या गोडसे के मार्ग पर। मुंगेर के डीएम से रिपोर्ट मांगीड्ढr पटना (हि.प्र.)। मैट्रिक परीक्षा के दौरान सूबे के विभिन्न हिस्सों में नकल करते 414 छात्रों को पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं तारापुर मामले में मुंगेर के डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।ड्ढr ड्ढr बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि विज्ञान की परीक्षा के दौरान सूबे के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम थे। समिति द्वारा गठित 60 उड़नदस्ता टीम ने लगभग 100 केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की परीक्षा के संबंध में समिति को जानकारी भेजी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें