फोटो गैलरी

Hindi Newsएसबीआई धन जुटाने के बारे में करेगा फैसला

एसबीआई धन जुटाने के बारे में करेगा फैसला

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) मध्यम अवधि के लिए 5 अरब डालर की राशि जुटाने के कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त धन जुटाने पर जल्दी ही विचार करेगा। बैंक इस कार्यक्रम के तहत 2.9 अरब डालर की राशि पहले ही जुटा चुका...

एसबीआई धन जुटाने के बारे में करेगा फैसला
एजेंसीSun, 03 Jan 2010 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) मध्यम अवधि के लिए 5 अरब डालर की राशि जुटाने के कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त धन जुटाने पर जल्दी ही विचार करेगा। बैंक इस कार्यक्रम के तहत 2.9 अरब डालर की राशि पहले ही जुटा चुका है।

एसबीआई ने कहा कि बैंक इस साल जून तक मीडियम टर्म नोटस (एमटीएन) के तहत राशि नहीं जुटाएगा। उलेखनीय है कि बैंक ने विदेशों में विस्तार योजना के लिए एमटीएन के तहत 5 अरब डालर की राशि जुटाने की योजना 2004 में शुरू की थी।

बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि हम जुलाई 2010 तक एमटीएन के तहत और धन जुटाने पर विचार करेंगे। इस बारे में बाजार की स्थिति और बैंक की जरूरत को ध्यान में रखकर विचार किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत एसबीआई ने अबतक 2.9 अरब डालर की राशि जुटाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें