फोटो गैलरी

Hindi Newsमुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बहुचर्चित रुचिका गिरहोत्रा मामले में दोषी राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ के खिलाफ शीघ्र जांच का आश्वासन दिया है। हुड्डा ने शनिवार को...

मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
एजेंसीSat, 02 Jan 2010 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बहुचर्चित रुचिका गिरहोत्रा मामले में दोषी राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौड़ के खिलाफ शीघ्र जांच का आश्वासन दिया है।

हुड्डा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ''रुचिका के परिवार वालों से हमें पूरी सहानभूति है। हम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रहे हैं। हम दोषी को नहीं बख्शेंगे।''

हरियाणा पुलिस ने बुधवार को राठौड़ पर रुचिका के भाई आशु द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। आशु ने राठौड़ पर रुचिका को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। हुड्डा ने कहा, ''हमने एसआईटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।''

हरियाणा की एक अदालत ने शुक्रवार को राठौड़ को राहत देते हुए आदेश दिया था कि ताजा मामलों में गिरफ्तारी की सूरत में उसे सात जनवरी तक जमानत मिल सकेगी।

गौरतलब है कि 12 अगस्त 1990 को राठौड़ ने 14 वर्षीया रुचिका के साथ र्दुव्‍यवहार किया था और इसके तीन साल बाद रुचिका ने आत्महत्या कर ली थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने पिछले दिनों रुचिका मामले में राठौड़ को छह महीने की सजा सुनाई थी, लेकिन 10 मिनट के भीतर ही उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें