फोटो गैलरी

Hindi Newsघने कोहरे के कारण विमानों की उड़ान में विलंब

घने कोहरे के कारण विमानों की उड़ान में विलंब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को घने कोहरे और लैंडिंग प्रणाली में खराबी आ जाने के कारण विमानों का परिचालन ठहर सा गया और कई विमानों को अन्य शहरों की ओर...

घने कोहरे के कारण विमानों की उड़ान में विलंब
एजेंसीSat, 02 Jan 2010 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को घने कोहरे और लैंडिंग प्रणाली में खराबी आ जाने के कारण विमानों का परिचालन ठहर सा गया और कई विमानों को अन्य शहरों की ओर मोड़ना पड़ा।

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि घने कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता सीमा घटकर सौ मीटर रह गई थी। उन्होंने बताया कि आरवीआर उपकरण में खराबी आ जाने के कारण लैंडिंग उपकरण सीएटी तीन बी का इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

सूत्रों ने बताया कि कोहरे के कारण विमानों को नहीं उतरा जा सका और  करीब नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर की ओर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह की सभी उड़ानों में करीब दो से तीन घंटे की देर हुई। सूत्रों ने बताया कि विमानों के परिचालन में विलंब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें