फोटो गैलरी

Hindi News लाहौर हमले में शामिल दो आतंकियों की पहचान

लाहौर हमले में शामिल दो आतंकियों की पहचान

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर देश की इज्जत को ताड़ताड़ करने वाले 10 आतंकवादियों में से 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। ये दोनों आतंकवादी...

 लाहौर हमले में शामिल दो आतंकियों की पहचान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर देश की इज्जत को ताड़ताड़ करने वाले 10 आतंकवादियों में से 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। ये दोनों आतंकवादी लाहौर के ही फिरदौसी मार्केट स्थित हॉस्टल में रहते हैं। हमले के बाद ये हॉस्टल पहुंचे और कपड़े बदलकर कहीं फरार हो गए। पुलिस ने आतंकवादियों के छह कॉल भी ट्रेस किए हैं। पुलिस ने कहा कि जिस कार में आतंकवादी घटनास्थल पर पहुंचे, उसको पहले वर्कशॉप में ठीक करवाया। इधर श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुरलीधरन ने पाकिस्तान में मुहैया कराई गई सुरक्षा व्यव्सथा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बस के अंदर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। मुरलीधरन ने कहा कि बस के अंदर एक भी बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी को तैनात नहीं किया गया था। गौरतलब है कि 3 मार्च को उस वक्त पूरी दुनिया सकते में आ गई थी जब श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने स्टेडियम के बाहर हमला कर दिया। इसमें श्रीलंका के 6 खिलाड़ी घायल हो गए थे, और 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस हमले के बाद श्रीलंका की टीम अपना दौरा खत्म कर स्वदेश लौट आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें