फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 41, निफ्टी नौ अंक चढ़ा

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 41, निफ्टी नौ अंक चढ़ा

दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी तथा दिसंबर में समाप्त हो रही तिमाही में कंपनियों के उम्मीद से बेहतर परिणाम आने तथा वर्ष 2010 में वैश्विक मंदी से उबरने की संभावनाओं से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 41, निफ्टी नौ अंक चढ़ा
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी तथा दिसंबर में समाप्त हो रही तिमाही में कंपनियों के उम्मीद से बेहतर परिणाम आने तथा वर्ष 2010 में वैश्विक मंदी से उबरने की संभावनाओं से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 19 महीने के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41 अंकों की बढ़त के साथ 17401 अंक और नेशनल शेयर बाजार का निफ्टी करीब 10 अंक बढ़कर 5187 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में सीडी, धातु, पावर और बैंकिंग वर्ग के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी रही। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप का प्रदर्शन सेंसेक्स से बेहतर रहा।

बीएसई में जारी तेजी के बीच सेंसेक्स आज 16 मई 2008 के बाद के उच्चतम स्तर 17401.56 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दो महीने के रिकार्ड उच्चतम स्तर 17486.05 अंक के रिकार्ड स्तर को भी छूआ। 17 अक्टूबर को 17493.17 अंक पर पहुंचा था।

सेंसेक्स में कारोबार की शुरूआत 28 अंकों की बढत के साथ 17388.67 अंकों पर हुई। सत्र के दौरान इसने 17486.05 अंक के उच्चतम स्तर को छूआ तथा 17372.63 के न्यूनतम स्तर तक गया। आखिर में यह पिछले कारोबारी दिवस के 17360.61 अंकों से 40.95 अंक अर्थात 0.24 प्रतिशत की बढत के साथ 17401.56 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में कारोबार की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ 5180.75 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान इसने 5214.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के जोर से यह 5175.85 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का। अंत में पिछले कारोबारी दिवस के 5178.40 अंकों क तुलना में 9.55 अंक अर्थात 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5187.95 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2902 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1859 लाभ में रही जबकि 964 नुकसान और 79 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत अर्थात 33.33 अंक बढकर 6674.47 अंक पर और स्मालकैप 1.16 प्रतिशत अर्थात 94.26 अंक चढ़कर 8214.97 अंक पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें