फोटो गैलरी

Hindi News फिर जीत के साथ मारो मैदान टीम इंडिया

फिर जीत के साथ मारो मैदान टीम इंडिया

यूजीलैंड दौरे में पहली जीत के बाद उत्साह से लबरेज टीम इंडिया शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे में अपने जीत के सिललिसे को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पहले वनडे में अपने...

 फिर जीत के साथ मारो मैदान टीम इंडिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यूजीलैंड दौरे में पहली जीत के बाद उत्साह से लबरेज टीम इंडिया शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे में अपने जीत के सिललिसे को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पहले वनडे में अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से गदगद थे। उन्होंने बाल्लेबाजों को सीरीा के बाकी बचे मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने को कहा। जाहिर है सभी खिलाड़ी इस मैच में भी एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को बेताब होंगे। पहले वनडे में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी। ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और सचिन ने टीम को सधी लय दी थी। इस जीत के साथ भारत ने लगातार दो ट्वेंटी-20 मैच में हार का सिलसिला यहां तोड़ा था। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस बार टीम इंडिया को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम वहां शुरू के दो 20-20 मैच हारी उसके बाद एक बार फिर उसके न्यूजीलैंड में पुराने इतिहास दोहराने की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन धोनी की सेना ने पहला वनडे जीतकर भारत के शानदार प्रदर्शन की आस जगा दी है। गेंदबाजी विभाग में तो तेज गेंदबाज जहीर खान के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रवीण कुमार ने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ दी है। मुनाफ पटेल भी लय में नजर आए हैं। स्पिन विभाग में तो हरभजन सिंह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शानदार तीन विकेट झटके थे। जाहिर है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए दूसरे मैच में भी उसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन धोनी मेजबान टीम को भी कम करके नहीं आंक रहे होंगे। किवी टीम अपने जमीन पर जबर्दस्त रिकार्ड रखती है। जिस तरह उसने ट्वेंटी-20 में भारतीय टीम को मात दी थी। उसने साबित कर दिया भारत के लिए यह दौरा मुश्किल भरा हो सकता है। पहला वनडे हारने के बाद किवी कप्तान डेनियल वेट्टोरी ने अपने गेंदबाजों पर भड़ास निकाली थी। जाहिर है उनके गेंदबाज इस मैच में पिछले मैच की तरह गलतियां नहीं दोहराने वाले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें