फोटो गैलरी

Hindi News सीएल प्रकाश अध्यक्ष और बीएल यादव सचिव

सीएल प्रकाश अध्यक्ष और बीएल यादव सचिव

बिहार बिजली बोर्ड के इंजीनियरों ने अपना नेता चुन लिया है। रविवार को पावर इंजीनियर्स सर्विस एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में पेसा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इंजीयिनरों ने सर्वसम्मति से...

 सीएल प्रकाश अध्यक्ष और बीएल यादव सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बिजली बोर्ड के इंजीनियरों ने अपना नेता चुन लिया है। रविवार को पावर इंजीनियर्स सर्विस एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में पेसा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इंजीयिनरों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया है। आमसभा से पहले ही इंजीनियरों में आम सहमति पर मंथन शुरू हुआ और अंतत: काामयाबी मिल ही गई। यह पहला अवसर है, जब कार्यकारिणी का गठन बगैर चुनाव के किया गया है। रविवार को सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार पेसू के जीएम सीएल प्रकाश को पेसा का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि इस पद के लिए टीटी झा की उम्मीदवारी भी थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।ड्ढr ड्ढr श्री प्रकाश एसके सिंह का स्थान लेंगे। जबकि, उपाध्यक्ष पद पर बलदेव प्रसाद और सुदामा सिंह का चुनाव किया गया है। बीएल यादव सचिव होंगे। वह जेपीएन सिंह का स्थान लेंगे। श्री यादव ने ही गत आमसभा में श्री सिंह को सचिव का प्रभार सौंपा था। इस बार श्री यादव उनसे सचिव का प्रभार लेंगे। श्री सिंह नई कमेटी में कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। वह टीटी झा की जगह लेंगे। अरविन्द प्रसाद को संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी के आठ सदस्यों एसकेपी सिंह, ओमप्रकाश, उमेश सिंह, रामफल सिंह, कृष्णमोहन सिंह, एच रहमान, चन्द्रशेखर कुमार व अरविन्द कुमार का भी चयन किया गया। आमसभा के बाद नवनिर्वाचित सचिव बीएल यादव ने कहा कि वह इंजीनियरों के साथ-साथ बिजली बोर्ड के हक की भी लड़ाई लड़ेंगे। खासकर मौजूदा परिवेश में बिजली बोर्ड के समक्ष गंभीर चुनौती है। इसके लिए एकजुटता प्रदर्शित करनी होगी। पेसा की निवर्तमान कमेटी ने भी नई कमेटी को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें