फोटो गैलरी

Hindi Newsउड़ीसा में नक्सलियों का बंद, बसों में आग लगाई

उड़ीसा में नक्सलियों का बंद, बसों में आग लगाई

उड़ीसा में सोमवार को बंद के नक्सलियों के आह्वान से दक्षिण उड़ीसा में तनाव का माहौल है। दक्षिणी उड़ीसा में नक्सलियों ने चार बसों, एक मोबाइल टॉवर और वन विभाग के एक घर को आग के हवाले कर दिया। नक्लसियों ने...

उड़ीसा में नक्सलियों का बंद, बसों में आग लगाई
एजेंसीMon, 28 Dec 2009 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा में सोमवार को बंद के नक्सलियों के आह्वान से दक्षिण उड़ीसा में तनाव का माहौल है। दक्षिणी उड़ीसा में नक्सलियों ने चार बसों, एक मोबाइल टॉवर और वन विभाग के एक घर को आग के हवाले कर दिया।

नक्लसियों ने जनजातीय लोगों के खिलाफ पुलिस की कथित ज्यादतियों के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों ने गजपति जिले के रायपांका इलाके में चार बसों में आग लगा दी।

गजपति के पुलिस अधीक्षक संजीव अरोड़ा ने कहा कि रविवार रात नक्सलियों ने चार सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर में आग लगा दी।

मल्कानगिरी जिले में नक्सलियों ने वन विभाग की एक इमारत में आग लगा दी। दक्षिण उड़ीसा के कई इलाकों में नक्लसियों ने सड़क मार्गो को बंद कर दिया। पुलिस ने विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें