फोटो गैलरी

Hindi Newsतेलंगाना क्षेत्र से तेदेपा के सभी विधायक इस्तीफा देंगे

तेलंगाना क्षेत्र से तेदेपा के सभी विधायक इस्तीफा देंगे

पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार के बयान के बाद क्षेत्र के सभी 39 तेदेपा विधायकों ने विरोध स्वरूप गुरुवार को इस्तीफा देने का निर्णय किया। मुख्य विपक्षी दल तेदेपा ने क्षेत्र में दो दिनों...

तेलंगाना क्षेत्र से तेदेपा के सभी विधायक इस्तीफा देंगे
एजेंसीThu, 24 Dec 2009 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार के बयान के बाद क्षेत्र के सभी 39 तेदेपा विधायकों ने विरोध स्वरूप गुरुवार को इस्तीफा देने का निर्णय किया। मुख्य विपक्षी दल तेदेपा ने क्षेत्र में दो दिनों के बंद का समर्थन करने का निर्णय किया है।

पार्टी की यहां एक बैठक में तेलंगाना क्षेत्र के तेदेपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एन किरण कुमार रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंपने का निर्णय किया। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आदिलाबाद से तेदेपा सांसद रमेश राठौर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया, वहीं तेलंगाना में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाले दल के पांच विधान पार्षदों ने भी इस्तीफा देने का निर्णय किया।

आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री और तेदेपा विधायक एन जनार्दन रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया है और इस पिछड़े क्षेत्र को राज्य का दर्जा देने के अपने पूर्व के फैसले से पीछे हट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें