फोटो गैलरी

Hindi News खुलते ही गिरे भारतीय शेयर बाजार

खुलते ही गिरे भारतीय शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को खुलते ही गिरावट आई और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 122.अंक व निफ्टी 27 अंक नीचे फिसल गया। इससे पहले देश के शेयर बाजारों में...

 खुलते ही गिरे भारतीय शेयर बाजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को खुलते ही गिरावट आई और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 122.अंक व निफ्टी 27 अंक नीचे फिसल गया। इससे पहले देश के शेयर बाजारों में कारोबार की मिलीजुली शुरुआत हुई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को अंकों की गिरावट के साथ 8,103.75 पर खुला था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘निफ्टी’ 0.05 अंक की मामूली तेजी के साथ 2,576.75 पर खुला था। बीएसई में शुरुआती कारोबार नकारात्मक रहा और पहले 15 मिनट के कारोबार के दौरान यहां 727 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई जबकि महज 21ंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें